पौड़ी में मानसून मैराथन आज…
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी:
उत्तराखण्ड में पहली बार सरकार और जिलाधिकारी पौड़ी के प्रयासो पर आयोजित की जा रही मानसून मैराथन दौड़ आज पौड़ी में होने जा रही है,इस दौड़ में भाग लेने के लिए 2000 से अधिक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं,जिनमे देश विदेश के साथ ही प्रदेश के धावक भी 50 हजार की धनराशि का प्रथम पुरूस्कार जीतने के लिए इस दौड़ का हिस्सा बन रहे हैं,मानसून मैराथन धावकों को शनिवार को मानसून मैराथन टी शर्ट के साथ ही उनके सीरयल नम्बर भी दिए गये,इस दौड़ का उद्घाटन आज उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे,जबकि उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली भी मौजूद रहेंगे,इस दौड़ का मकसद पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाना है
जिससे बाहर शहरों से पौड़ी पहुंचे धावक मानसून सीजन में पौड़ी की सुंदरता के कायल बनकर पहाड़ो की अलौकिक सुंदरता को निहार सकें, पुरूष वर्ग के लिए दौड़ (21 कि.मी.) की है,जिसमे प्रथम स्थान लाने वाले विजेता को 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार, चतुर्थ 10 हजार, पांचवां 07 हजार, छठा 06 हजार, सातवां 05 हजार की धनराशि दी जायेगी,इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए (10 कि.मी.) की इस दौड़ में प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ 05 हजार, पांचवां 03 हजार, छठा 02 हजार रूपये का है जबकि सीनियर और जूनियर बालक बालिका वर्ग के लिए 4 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरूस्कार 5 हजार, द्वितीय 03 हजार, तृतीय 02 हजार धनराशि का है।