कुणेथ गाँव के प्रधान मनवर सिंह ने अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय के शराबी प्रधानाचार्य पर कार्यवाही होने पर “जागो उत्तराखण्ड”का जताया आभार..

0
255

पौड़ी जनपद की श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत
थैलीसैंण विकासखंड के कुणेथ गाँव के प्रधान मनवर सिंह ने अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय के शराबी प्रधानाचार्य पर कार्यवाही होने पर “जागो उत्तराखण्ड”का जताया आभार..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद की श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत थैलीसैंण विकासखंड के कुणेथ गाँव के प्रधान मनवर सिंह ने अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय के शराबी प्रधानाचार्य पर कार्यवाही होने पर “जागो उत्तराखण्ड”का आभार जताया है “जागो उत्तराखण्ड”ने उक्त ख़बर को प्रमुखता से प्रसारित कर शिक्षा विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों को उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु सोचने पर मजबूर किया था।

जिसमें “जागो उत्तराखण्ड” के आप सभी पाठकों/दर्शकों का भी भरपूर सहयोग रहा है,जिन्होंने खबर को ज्यादा से ज्यादा “लाइक” और “शेयर” कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा किया,आप इसी तरह “जागो उत्तराखण्ड” की खबरों को “लाइक” और “शेयर” करते रहें, जिससे हमें जनसमस्याओं के समाधान में अपनी भूमिका अदा करने में आसानी हो,अगर आपने अभी तक “जागो उत्तराखण्ड” का पेज लाइक न किया हो तो ,पेज लाइक करना न भूलें ,जिससे “जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर सबसे पहले आप तक पहुँचे,आप सभी समाज के जागरूक पाठकों/दर्शकों का “जागो उत्तराखण्ड”की तरफ़ से हार्दिक आभार..
आप हमारी ख़बरों को “जागो उत्तराखण्ड” की न्यूज़ वेब साइट/न्यूज़ पोर्टल:www.jagouttarakhand.in पर और You Tube Channel:”जागो उत्तराखण्ड न्यूज़” पर भी देख सकते हैं,साथ ही “जागो उत्तराखण्ड”साप्ताहिक समाचार पत्र,डिजिटल फॉर्मेट में “जागो उत्तराखण्ड” के पेज और लोकप्रिय व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी उपलब्ध है,अगर कोई व्यक्ति “जागो उत्तराखण्ड” में खबरें प्रसारित करने हेतु पैसों की माँग करे,तो इसकी सूचना मेरे दूरभाष नम्बर/व्हाट्सएप नम्बर-78 306 77767 पर देने की कृपा करें,”जागो उत्तराखण्ड”खबरों के प्रसारण हेतु कभी भी पैसों की माँग नहीं करता।

-आशुतोष नेगी,स्वामी,मुद्रक, प्रकाशक “जागो उत्तराखण्ड” साप्ताहिक/न्यूज़ पोर्टल/एडमिन फेसबुक पेज “जागो उत्तराखण्ड”
Twitter-@JournalistAshu
Instagram-pauriashutosh
Email:pauriashutosh@gmail.com
Public App:Ashutosh Negi
@pauriashutosh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here