सियाचिन में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, 25 फरवरी को आने वाले थे घर……

0
437

सियाचिन में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, 25 फरवरी को आने वाले थे घर……

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड का एक और लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया, हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान,पुत्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान,निवासी ग्राम कान्हरवाला भानियावाला डोईवाला देहरादून,देश का लाल सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गये हैं,उनकी शहादत की खबर से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।जानकारी के अनुसार डोईवाला के कान्हरवाला, भानियावाला में रहने वाले जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे,उनके पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में रहते हैं. कल रात्रि सेना द्वारा उनके परिवार को संपर्क कर उनके शहीद होने की सूचना दी गई है. पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे मे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here