शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट!..

0
942

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट!..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल का सपना आखिरकार आज पूरा हो गया है, ओटीए,चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई हैं,शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी! लेफ्टिनेंट निकिता ने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी,पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ की बस पर आतंकवादियों ने आरडीएक्स से हमला किया था,जिसमें कि 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे, उन्ही आतंकियों का एनकाउंटर करते हुए 18 फरवरी 2019 को देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे।

इसके बाद निकिता ने पति के नक्शे कदम पर चलते देश सेवा करने की ठान ली,पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली,शनिवार को निकिता लेफ्टिनेंट बनने के बाद अपने शहीद पति के नक्शे कदमों पर चल देश की सेवा करने में जुट जाएंगी। निकिता की बहादुरी तो दुनियां ने तभी देख ली थी,जब उन्होंने अपने शहीद पति के पार्थिव शरीर को भारत माता की जय के नारे के साथ सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here