रुद्रप्रयाग जिले में भारी भूस्खलन के रूप में प्रकृति का ताण्डव..

0
203

रुद्रप्रयाग जिले में भारी भूस्खलन के रूप में प्रकृति का ताण्डव..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पहाड़ों में आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,कभी भूस्खलन, कभी भूकम्प, तो कभी बाढ़ का रूप लेकर यँहा प्रकृति का प्रकोप रुक-रुक कर चलता रहता है।उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को भारी भूस्खलन हुआ!जिससे रुद्रप्रयाग जिले के सारी गाँव के झाली मठ तोक के ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी,जब गाँव का एक हिस्सा अचानक भूस्खलन के चलते दरकने लगा और देखते ही देखते धूल के गुबार के साथ जमींदोज हो गया। भूस्खलन की इस घटना पर जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी वैसे ही चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया,भूस्खलन क्षेत्र के ऊपर के मौजूद लोग आवाज लगाकर सबको सावधान करने लगे,भूस्खलन से के आवासीय घरों के किनारे बनी दो गौशाला और तीन शौचालय मिट्टी में मिल गये,जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।मौके से इस घटना का वीडियो सामने आया है।रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी। गोयल ने बताया कि, आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची है और वहां के हालत का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि,अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है। अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करना भी शुरू कर दिया,इलाके की तहसीलदार मंजू रावत ने बताया कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए गाँव के ग्यारह परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है और प्रभावितों के लिए सुरक्षित जगह पर व्यवस्था की जा रही है,घटनास्थल पर जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here