टिहरी गढ़वाल “जागो उत्तराखण्ड” ब्रेकिंग
मैक्स खाई में गिरी नौ बच्चों की दर्दनाक मौत…
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक मैक्स कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है, हादसे में नौ बच्चों की मौके ही मौत हो गई,जबकि दस बच्चे घायल बताए जा रहें है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,सभी बच्चे एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के हैं,प्रतापनगर के कंगसाली गॉव के पास आज सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ,सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से अभी तक आठ बच्चों के मौत की खबर है,जबकि दस बच्चे घायल बताये जा रहे है,जिनमे से छः-सात बच्चों की हालात गम्भीर है, वाहन, बच्चो को छोड़ने मदननेगी जा रहा था,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन,एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गयी है, घायलों को फिलहाल मदननेगी में ही रखा गया है,आज की 21 वीं सदी में बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र में डॉक्टरों की,बड़े अस्पतालों की कमी है,आज भी यदि क्षेत्र में नजदीक ही डॉक्टर होते अस्पताल होता,तो बच्चो को जल्द उपचार मिल जाता,पर अभागे प्रतापनगर के भाग्य में तो पीड़ा ही लिखी है,इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई दुर्घटनाओं में अकसर देखा गया है कि इलाज के अभाव में कई घायल दम तोड़ देते हैं क्योंकि जब तक उन्हें नई
टिहरी,ऋषिकेश,देहरादून,उत्तरकाशी जैसी जगह रेफर करके ले जाया जाता है,उतने में कई घायल दम तोड़ देते हैं, आज की इस हृदयविदारक घटना में भी यही देखने को मिला,यदि प्रतापनगर में ही अस्पतालों में अच्छी सुविधा होती,डॉक्टर होते,तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था या घायलों को जल्द से जल्द सही इलाज दिया जा सकता था।