ब्रेकिंग न्यूज:
चमोली में मैक्स दुर्घटना एक की मौत कई घायल..
जागो ब्यूरो, चमोली:
जनपद चमोली से अभी अभी दुःखद जानकारी मिली है कि गौचर- सिदोली मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन का ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हो गई है और बताया जा रहा है कि इस वाहन में सवार 8 लोगो में से 26 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है,जबकि 4 लोग इस हादसे में घायल हैं अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई है वही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में उपचार हेतु भर्ती किया गया है,गम्भीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,बता दें कि मैक्स वाहन सिदोली से गौचर की ओर आ रहा था कि अचानक बोंला स्कूल के पास सुबह आठ बजे ये हादसा हो गया।