बधाई: सेना में शामिल हुए ऋषिकेश के मयंक, तीर्थनगरी हुई गौरवान्वित…

0
33

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के मयंक जोशी ने सेना में अफसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मयंक के सेना में अफसर बनने पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में खुशी की लहर है सिटी क्लब ऋषिकेश के होनहार वॉलीबॉल खिलाड़ी मयंक जोशी ने चेन्नई के अलंदूर स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में अपनी कड़ी मेहनत और लगन ने के बल पर बीते शनिवार को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बन कर भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं ।

मयंक ने ऋषिकेश के भरत मंदिर पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट व ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून से बीटेक का प्रशिक्षण प्राप्त किया । मयंक ने वॉलीबॉल में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया है । मयंक की इस उपलब्धि पर उनके कोच राजीव गौड़ और सुखदेव बडोनी सहित सिटी क्लब ऋषिकेश में खुशी की लहर है।

मयंक के पिता दिनेश चंद्र जोशी देहरादून के दून अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत है जबकि माता अनिता जोशी गृहणी है। मयंक के पिता दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि बचपन से ही मयंक का भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना था जो कि मयंक ने कठिन परिश्रम कर उसमें सफलता प्राप्त की। उसकी इस उपलब्धि पर आज पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here