शुभारंभ:आईएसबीटी परिसर में महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का उद्वाटन, कहा- स्वच्छ भारत के सपने को मिलजुल करेंगे साकार..

0
342
शुभारंभ: आईएसबीटी परिसर में महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का उद्वाटन, कहा- स्वच्छ भारत के सपने को मिलजुल करेंगे साकार..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आईएसबीटी परिसर में पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए देवभूमि ऋषिकेश पहुंचे लोगों को अब हाईटेक शौचालय की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।वृहस्पतिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने संयुक्त यात्रा बस अड्डे स्थित बेहद हाईटेक सुविधाओं से युक्त शौचालय का उद्वाटन करते हुए उसे जनता के सुपुर्द कर दिया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में इसका लाभ श्रद्वालुओं को मिलेगा।उन्होंने बताया स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। यह शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन है। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम है। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और हेल्पर वहां बैठा होगा।महापौर के अनुसार तीर्थ नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा हाईटेक शौचालय बनाने की कवायद शुरू की गई थी। स्वच्छता की और एक और कदम के लक्ष्य के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान महापौर मंमगाई ने तमाम उपस्थिति को स्वच्छता का पाठ पड़ाने के साथ पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here