विकासनगर । राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भास्कर चुग ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता से मुलाकात कर रात को रोज होने वाली विद्युत के कटआउट के बारे में बात की और उनसे समस्या के समाधान की मांग की।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें लिखा गया कि विगत कई दिनों से रात्रि में काफी काफी देर के लिए लाइट का कट आउट होने लगा है, जिसकी कोई पूर्व सूचना भी नहीं होती। गर्मी के कारण भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2 दिन पूर्व रात को लगभग पूरी रात लाइट नहीं थी। इसी प्रकार कल रात भी लगभग एक घंटा लाइट नहीं होने पर उपखंड अधिकारी को उनके मोबाइल नंबर पर बताने के आधे घंटे बाद लाइट आई है। यदि कोई फॉल्ट भी होता है तो क्या बिजलीघर के जिम्मेदार व्यक्ति को स्वयं संज्ञान लेकर लाइन सही नहीं करानी चाहिए? क्या रात्रि में स्टाफ नहीं रहता क्योंकि फोन पर यही बताया गया है। शिकायत दर्ज कराने के लिए भी कोई मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि 0 1360-250292 ना मिलने की दशा में शिकायत दर्ज कराई जा सके। अधिशासी अभियंता एसपी गुप्ता ने समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला सचिव अनीता वर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जोशी नगर सचिव सोनिया जीना भी मौजूद रहे।