द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा की पहल पर निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और सीएम धामी से मिले !..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पिछले दिनों कोटद्वार में कोविड की मार से आर्थिक तंगी से जूझ रहे निजि शिक्षण संस्थानों पर दो साल से खड़ी बसों का रोड टैक्स को,देरी से जमा करने की पेनाल्टी के साथ जमा करने की मार के मुद्दे को जागो उत्तराखण्ड ने प्रमुखता से उठाया था,उसी दौरान आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष अजयपाल सिंह रावत और टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीना ने इस मुद्दे को द्वारीखाल प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष महेन्द्र राणा के समक्ष भी रखा
जिस पर राणा ने उन्हें समस्या के समाधान में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था,शनिवार को इसी सिलसिले में प्रमुख राणा की पहल पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख राणा के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और मुख़्यमंत्री धामी से मुलाक़ात की, जिसपर सकारात्मक रुख अपनाते हुये मुख़्यमन्त्री धामी ने समस्या के समाधान हेतु सोसाइटी के माँगपत्र को सम्बन्धित विभाग के सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रसारित कर दिया है
समस्या के त्वरित समाधान हेतु तत्काल प्रयास करने हेतु,प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी,पौड़ी गढ़वाल ने प्रमुख राणा का हृदय से आभार प्रकट किया है।समस्या का समाधान होने से प्रदेश भर की निजी शिक्षण संस्थाओं को बड़ी राहत मिलेगी।