शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनेगाः प्रेमचंद अग्रवाल

0
83

ऋषिकेश । विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्पीकर अग्रवाल ने घोषणा की है कि ऋषिकेश विधानसभा में शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में विधायक निधि से स्मृति द्वार  का निर्माण किया जाएगा, जबकि भूमि उपलब्ध होने पर शहीद की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए शहीद स्मारक का भी  निर्माण किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद राकेश डोभाल ने अपनी शहादत देकर भारत का गौरव बढ़ाया है, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा  उत्तराखंड के सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की आन, बान और शान के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया हैस उन्होंने कहा है कि शहीदों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ऋषिकेश के अनेक जवान सेना में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं उनके स्मृति में भी ऋषिकेश में स्मृति द्वार के निर्माण विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने अपने विधायक निधि से बनवाए हैंस आज फिर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा है कि शहीदों के त्याग व बलिदान को चिरस्थाई रखने के लिए शहीदी द्वार का निर्माण एवं भूमि उपलब्ध होने पर शहीद स्मारक का निर्माण भी करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here