ऋषिकेश में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार के सचिव सुनील बड़थ्वाल की अध्यक्षता में श्रमिकों और कामगारों के लिये भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं की कार्यशाला का आयोजन..
सुदीप कपरवान,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रम विभाग की तरफ से ऋषिकेश में सोमवार को श्रमिको के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कामगारों, रेहड़ी, फड़वालों, छोटे दुकानदारों, वाहन चालकों,सहचालकों, किसानों,मजदूरों आदि को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सचिव सुनील बड़थ्वाल ने करते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के कामगार नामांकन करा करा सकते हैं। योजना से जुड़ने वालों को हर माह 55 रुपये जमा कराने होंगे और 60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद उन्हें प्रति माह 3000 रुपये माह पेंशन प्राप्त होगी।इस दौरान सहायक श्रमायुक्त ऋषिकेश के०के०गुप्ता ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान द फारेस्ट व्यू होटल में लगाए गए शिविर में सी एस सी के माध्यम से 237 श्रमिकों का पंजीकरण भी किया गया।इस दौरान प्रभारी अपर श्रम आयुक्त उत्तराखण्ड सरकार अनिल पेटवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय,श्रम प्रवर्तन अधिकारी ऋषिकेश पिंकी टम्टा,रेलवे प्रोजेक्ट की कार्यकारी कंपनियों मैक्स इंफ्रा व एल एंड टी के कर्मगारों सहित अन्य कर्मगार एवं ऋषिकेश श्रम विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।