केदारनाथ में अवस्थाओं का अंबार,हेली सेवाओं पर यात्रियों से धोखाधड़ी और लूट का आरोप..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
बाबा केदार के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह प्रशासन के पसीने छुड़ा रहा है। जहॉ प्रशासन यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के दुरूस्त होने के दावे कर रहा था,तो वहीं यात्रा शुरू होते ही प्रशासन व सरकार की चार धाम यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। केदारनाथ में देश भर से रिकार्ड तोड श्रद्धालु पहुॅच रहे हैं,लेकिन प्रर्याप्त व्यवस्थाओं के चलते यात्रियों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों का आरोप है कि उनसे हेलीकाप्टर का किराया तय से अधिक लिया जा रहा है। वहीं पैदल मार्ग पर यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहॉ घोड़े, खच्चरों व पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों का कहना है कि पैदल मार्ग पर खाई की ओर सुरक्षा के लिये कोई रैलिंग या फिर सुरक्षा के लिहाज से कोई कार्य नहीं किया गया है।