विधायक ने डीएम से चार मार्गों के निर्माण को स्वीकृति दिलाने को कहा

0
80

देहरादून । मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत चार विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु वन विभाग से स्वीकृति प्रदान हेतु कार्यवाही करने को कहा।
विधायक जोशी ने अवगत कराया कि विकासखण्ड रायपुर के अन्र्तगत बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग, विकासखण्ड सहसपुर के अन्र्तगत गल्जवाड़ी-संतलादेवी मार्ग, हाथीपांव-पंदेई-जसखेत-थानगांव-डूंगा मार्ग तथा ग्राम पंचायत रिखोली के हल्दूवाला से विरावड़ी तक सेतु सहित मोटर मार्ग के निर्माण की सैद्धान्तिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी है किन्तु इन सभी मोटर मार्ग निर्माण हेतु वन विभाग से स्वीकृति नहीं होने के कारण कार्य अधर में रुका हुआ है। उन्होनें जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सभी चार सड़को को वन विभाग से स्वीकृति दिये जाने हेतु प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होनें बताया कि बार्लोगंज चामासारी मोटर मार्ग वर्ष 2011 में स्वीकृत हो गया था किन्तु गैर वानिकी कार्यो हेतु भूमि उपलब्ध न होने के कारण इस सड़क का निर्माण अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है।
जिलाधिकारी ने विधायक जोशी को अवगत कराया कि बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग निर्माण हेतु गैर वानिकी कार्यो के लिए डोईवाला में आठ एकड़ भूमि उपलब्ध हो गयी है और जल्द ही यह भूमि वन विभाग को स्थानान्तरित कर दी जाऐगी ताकि बार्लोगंज चामासारी मोटर मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र की वन भूमि से सम्बन्धित अन्य योजनाओ पर भी प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here