पेयजल किल्लत से परेशान सहसपुर के भगवानपुर जूलो के ग्रामीणों ने विधायक सहदेव पुण्डीर का किया घेराव!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज सहसपुर विधानसभा के अन्तर्गत भगवानपुर जूलो के ग्रामीणों ने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर का घेराव किया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने चार वर्ष पूर्व मालढूंग पेयजल योजना को लेकर ग्रामीणों का आश्वासन दिया था कि इस योजना के माध्यम से उनकी पेयजल समस्या का समाधान किया जायेगा, लेकिन आज तक उस योजना का अता पता नहीं हैं!जिस वजह से ग्रामीणों को लगातार टैंकर से पानी मंगवाना कर अपनी पेयजल की जरूरतों को पूरा करना पड़ता है,आज इसी विकट समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सहदेव पुण्डीर को लोगों के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा,मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक को जमकर खरी खोटी सुनायी और जल्द से जल्द पानी की वैकल्पिक व्यवस्था व योजनाओं को धरातल पर उतारने को कहा,ग्रामीणों ने विधायक सहदेव को चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है!विरोध करने वालो में ग्राम प्रधान दीपक जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्या सोनिया रमोला,पंचायत सदस्य रजनी नेगी,प्रतिभा पंवार,राधिका गुरुंग व हेमंती बिष्ट,निशा रावत,ब्रिज मोहन भट्ट, नीमा देवी,सरिता कंडारी,विजय लक्ष्मी सकलानी,रूचि देवी, सोहन भट्ट,संजय नेगी,आरती पंत,बसंती देवी,बिमला देवी,विकास रमोला,चंद्र बहादुर गुरुंग, खुशीराम मेहता,अरविन्द नेगी, दयाल सिंह गुंसाई,द्वारिका प्रसाद भट्ट,बाल शेखर मेहता,विशाल काला,नरेन्द्र सकलानी,आशु पंवार,पुष्पा गुरुंग,नवीन रमोला, आशीष भट्ट,अनूप शर्मा,शिवा भारद्वाज आदि ग्रामीण मौजूद थे।