आचार संहिता लगते ही हटने लगे पोस्टर बैनर!

0
224

आचार संहिता लगते ही हटने लगे पोस्टर बैनर!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

विधानसभा चुनाव 2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या द्वारा सभी जिलाधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि चौबीस घंटे के भीतर सभी सरकारी संपत्ति,सरकारी संस्थानों,कार्यालयों इत्यादि से राजनीतिक पार्टी तथा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के पोस्टर, पंपलेट, फोटो, पेंटिंग,वेबसाइट पर चलायमान कंटेंट,संदेश इत्यादि को हटाना सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी पन्द्रह जनवरी तक कोविड-19 की गाइडलाइन जिसमें किसी भी रोड शो,पदयात्रा,रैली अथवा किसी भी प्रकार की राजनीतिक गैदरिंग को किसी भी हाल में ना करने देने के निर्देश दिए गए हैं। उसका सख्ती से अनुपालन करने को कहा। साथ ही सख्त चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है,उस पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए तथा प्रत्येक हाल में कोविड-19 की नियमावली का पालन सुनिश्चित करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here