आज 8 जून और 11 जून को खुलेंगी कई और दुकानें,कोविड गाइडलाइन में हुआ संसोधन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड सरकार ने अपनी कोविड गाइडलाइन में संशोधन करते हुये,खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा,रेडीमेड गारमेंट्स,दर्जी,ड्राईक्लीनर्स,क्रॉकरी, हौजरी,इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रिकल्स,कम्प्यूटर हार्ड- वेयर,सॉफ्टवेयर,कारपेंटर,टिम्बर मर्चेन्ट,फर्नीचर, स्टोन/मार्बल की दूकानों को आज 8 जून और 11 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खोलने एवं माल वाहक गाड़ियों को 24×7 लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति दी गयी है।