जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
उत्तराखण्ड सचिवालय में तीस से अधिक अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित,कल आपात बैठक!
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है,इसी को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है,कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कैसे बचा जाए? इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है,वहीं सरकारी कार्यालयों की बात करें तो सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी और अधिकारियों को काम करने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है,इस वक्त देहरादून से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि देहरादून सचिवालय के तीस से ज्यादा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं!कोरोना रिपोर्ट के सामने आने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है,जानकारी के अनुसार सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है,बताया जा रहा है कि बैठक में सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सचिवालय बंद करने पर विचार हो सकता है।आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।