सांसद तीरथ ने संसद में उठाया गौचर हवाई पट्टी के विकास का मुद्दा..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
90 के दशक में निर्मित गौचर स्थित हवाई पट्टी आज भी हवाई सेवा शुरु होने का इन्तजार कर रही है। चमोली जिले के गौचर के काश्तकारों द्वारा अपनी उपजाऊ भूमि यह सोचकर सरकार को दी गयी थी,कि यहाँ पर पर्यटन को बढावा मिलेगा,जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गौचर हवाई सेवा शुरू करने के लिए संसद में आवाज़ उठाई है कि गौचर चमोली के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित है और यंहा से हवाई सेवा आरम्भ होने से बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,हेमकुण्ड साहिब जाने वाले पर्यटको को इसका लाभ मिलेगा ,साथ ही स्थानीय लोगो का रोजगार भी बढेगा,आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के चमोली में स्थित हवाई पट्टी के होने से केदारनाथ आपदा जिसमें हजारों लोग आपदा के शिकार हुये,उन पीड़ितों का राहत व बचाव कार्य गौचर के हैलीपैड से ही किया गया,अपने हालिया कर्णप्रयाग दौरे में गढवाल सांसद ने मीडिया से हवाई पट्टी के उपयोग व पर्यटन को लेकर इसकी उपयोगिता को लेकर संसद मे इसे प्रमुखता से उठाने का वादा किया था,इसके लिये स्थानीय सभासदो,नागरिकों ने सांसद तीरथ का आभार प्रकट किया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2442534772686672&id=1406346882972138