बेनाम फिर बदजुबान! पत्रकार को बोले पालिका या मेरे ख़िलाफ़ लिखोगे तो “फाड़ दूँगा”..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल “बेनाम” अपनी बदजुबानी के लिए कुख्यात हैं,चाहे महिला से बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला हो या जिला आबकारी अधिकारी को डीएम और एसएसपी के सामने धमकाने का मामला हो,बेनाम अपनी हरकतों से सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं,पौड़ी के पत्रकार जब भी नगर पालिका द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था,पार्किंग, हाउस टैक्स या किसी अन्य मुद्दे को लेकर व्यवस्थाओं में सुधार के सम्बन्ध में पालिका के खिलाफ लिखते हैं,तो बेनाम गाहे-बगाहे पत्रकारों से बदसलूकी करते रहे हैं,ताजा मामला पत्रकार प्रमोद खंडूरी से जुड़ा है,जो बेनाम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से बदसलूकी वाले मामले के चश्मदीद गवाह भी हैं,कल जिला पंचायत सभागार में आयोजित सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की प्रेस के दौरान बेनाम,पत्रकार खंडूरी से उलझ गए और उन्हें धमकाया की तुम नगरपालिका और मेरे खिलाफ नहीं लिखोगे,वरना मैं तुम्हें फाड़ दूंगा! कल संपन्न हुई नागरिक कल्याण मंच की बैठक में भी नगरपालिका द्वारा बेहिसाब हाउस टैक्स लगाकर जनता का उत्पीड़न,जिसकी वजह से पानी के बिलों में भी भारी बढ़ोत्तरी हो गयी है,गलत तरीके से मेसमोर गधेरे में कूड़ा निस्तारण,पार्किंग,बंदरों के आतंक समेत कई मुद्दों पर चर्चा के अलावा बेनाम की द्वारा आम जनता और पत्रकारों से लगातार बढ़ रही बदसलूकी पर भी चर्चा हुयी,नागरिक कल्याण मंच के बैनर तले यह तय किया गया है,कि भविष्य में अगर पौड़ी की समस्याओं के समाधान के प्रति नगर पालिका या अन्य विभाग सचेत नहीं होते और यशपाल बेनाम की पौड़ी के वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों से बदसलूकी जारी रहती है,तो उनके ख़िलाफ़ सड़कों पर आंदोलन छेड़ा जायेगा,पौड़ी के पत्रकार आज पत्रकार प्रमोद खंडूरी को “फाड़ देने” की धमकी देने और बदसलूकी के मामले में बेनाम के ख़िलाफ़ उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने के सन्दर्भ में एसएसपी पी.रेणुका देवी से भी मुलाकात करेंगे।