कोविड काल मे पौड़ी शहर की उपलब्धि! मुख्य बाजार की गड्ढों से पटी सड़क पर पालिका ने आखिरकार किया पैच वर्क..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोविड काल मे पौड़ी शहर के मुख्य बाजार की गड्ढों से पटी बस अड्डे से धारा रोड होते हुये एजेंसी चौक आने वाली सड़क पर जेल गधेरे से एजेंसी चौक तक पालिका द्वारा आखिरकार पैच वर्क कर दिया गया है! आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे से नगरपालिका पौड़ी द्वारा मेसमोर गधेरे में अवैध कूड़ा निस्तारण,चेन लगाकर पब्लिक पार्किंग को पर्सनल पार्किंग में तब्दील करने,धारा रोड से एजेंसी चौक को जाने वाली सड़क की दुर्गति और पालिका के द्वारा अवैध वसूली आदि से जनता को हो रही परेशानियों की शिकायत की गयी थी!जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका पौड़ी के अधिशाषी अधिकारी को उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया था,जागो उत्तराखण्ड लगातार पौड़ी की जनहित की समस्याओं के समाधान करने हेतु प्रयासरत है और उक्त समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी पौड़ी और नगरपालिका पौड़ी के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप बिष्ट का आभार प्रकट करता है।