दुःसाहस:सूटकेस में मिली लाश,प्रेमी ने ही हत्या कर की वहशीपन की हदें पार!..

0
696
दुःसाहस:सूटकेस में मिली लाश,प्रेमी ने ही हत्या कर की वहशीपन की हदें पार!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
https://youtu.be/mf_RUL191Uc

उत्तराखंड में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपनी प्रेमिका की लाश सूटकेस में डालकर गंग नहर में फेंकने जा रहा था। घटना रुड़की के कलियर की है। जब गुलबेज होटल से सूटकेस लेकर निकला तो कर्मचारियों को उस पर शक हुआ। सूटकेस खोलने पर उस लड़की की लाश मिली, जिसके साथ वह होटल में आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के दिन शाम लगभग 5 बजे गुलबेज और युवती के साथ कलियर के एक होटल में आया था। लगभग 3 घंटे बाद वह होटल से एक भारी सूटकेस उठाकर जाने लगा। सूटकेस उठाने में उसे दिक्कत हो रही थी जिससे होटल स्टाफ को शक हुआ। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग जमा हो गए। सूटकेस खुलवाया गया तो अंदर लड़की की लाश मिली। इसके बाद उसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी पहचान गुलबेज के तौर पर हुई। वह हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। मृतका का नाम रमसा है। वह हरिद्वार जिले के ही मंगलौर की रहने वाली थी तथा बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता राशिद के अनुसार उनके घर में शादी समारोह था। फिर भी आरोपित उनकी बेटी को आपने साथ ले गया। आरोपित और मृतका दूर के रिश्तेदार बताए जाते हैं। वहीं हरिद्वार जिले के एस पी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल मामले की जाँच पड़ताल चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here