नानघाट योजना का पानी न मिलने से पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस तक बनी रह सकती है पेयजल किल्लत!

0
324

नानघाट योजना का पानी न मिलने से पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस तक बनी रह सकती है पेयजल किल्लत!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी शहर में अगले दो हफ्तों तक और पेयजल किल्लत बने रहने की पूरी संभावना है!नानघाट पेयजल योजना की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले दस दिनों से पौड़ी शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन बुरी खबर यह है कि अगले दो हफ्ते यानी पन्द्रह अगस्त,स्वतंत्रता दिवस तक पौड़ी शहर में पानी की किल्लत बनी रह सकती है!इसका मुख्य कारण यह है कि यह लाइन जिस स्थान पर क्षतिग्रस्त है,वहां पर लोक निर्माण विभाग अभी तक पुश्ते का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं कर पा रहा है,क्योंकि वहां पर एक बड़ा स्लाइडिंग जोन डिवेलप हो गया है,लोक निर्माण विभाग के श्रीनगर खंड के अधिशासी अभियंता आर पी नैथानी ने “जागो उत्तराखंड” को बताया कि कि हम फिलहाल वहां पर पुश्ता लगाने के लिए फुटिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं,अगर आने वाले दिनों में बरसात ना हुई तो ही पुश्ता लगाने का काम शुरू किया जा सकेगा!ऐसे में अब पौड़ी में अगले कई दिनों तक पेयजल किल्लत बने रहने की पूरी सम्भावना है, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता शिव कुमार राय ने “जागो उत्तराखंड”को बताया की पुश्ते का काम पूरा होने पर ही पेयजल लाइन को रिपेयर किया जा सकेगा,इसके लिये उन्होंने देहरादून से पाइप और यदि जरूरी हुआ तो लाइन को घुमाव देने के लिए बैंड आदि मंगवा लिए हैं। एक बार फिर नानघाट योजना पौड़ी नगर के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है इसके निर्माण के दौरान ही जागो उत्तराखंड द्वारा इसके निर्माण में लगने वाले पाइपों के प्रकार और गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये थे,करीब एक अरब की इस योजना के रखरखाव का खर्च ही लगभग एक लाख रुपये प्रति किलोमीटर है ऐसे में लगभग 70 किलोमीटर लम्बी इस पेयजल योजना को संचालित करना जल संस्थान के लिये टेढ़ी खीर बने रहना तो तय है ही पौड़ी की जनता को भी लगातार पेयजल उपलब्ध कराने में ये योजना फेल ही नज़र आ रही है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने जिलाधिकारी पौड़ी और मुख्यमंत्री धामी से गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी की जनता को पेयजल किल्लत से होने वाली इस बड़ी परेशानी का समय रहते समाधान करने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here