“Naina Re’ beautiful video album from Uttarakhand hills with a social message to “Donate Eyes”

0
585

“नैना रे”पहाड़ की सुन्दर वादियों से नेत्रदान का सन्देश…

उत्तराखण्ड के वर्सटाइल एक्टर,सिंगर,डायरेक्टर अरुण हिमेश ने एक नया हिन्दी वीडियो एल्बम “नैना रे”सूट किया है,जिसकी शूटिंग उत्तराखण्ड के पौड़ी और गढ़वाल की कई खूबसूरत लोकेशन्स पर की गयी है,एल्बम के गायक ख़ुद अरुण हिमेश हैं,निर्देशक मनोज दुर्बी,कलाकार विजेंद्र राणा, मोनिका ठाकुर,पूजा मजेरा, कैमरा चंद्रमोहन कोली,कमल रावत,ड्रोन अमित वालिया, मैनेजमेंट नेहा भट्ट और वीडियो एल्बम के फ़िल्मांकन में विशेष सहयोग अरुण बाबा,संजय चौहान, शिशुराज ,नरेंद्र सिंह भण्डारी, कुलदीप गुसाईं,कमल रावत,दक्ष रावत आदि का रहा है,वीडियो के माध्यम से ये सामाजिक सन्देश देने की कोशिश की गयी है,कि दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिये नहीं हैं इसलिये खूबसरत सँसार को दिखाने वाली सुन्दर आँखोँ को जरूरतमंदो को दान करने से बड़ा पुण्य कुछ नहीं हो सकता,इसलिए हर एक व्यक्ति को अपनी आँखों को जरूर दान करना चाहिये, जिससे उसके बाद कोई और उसकी आँखों से इस ख़ूबसूरत दुनिया को देख सके

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here