“प्यारी पहाड़न”रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मैंदोलिया के समर्थन में आये मूल गाँव नैनीडांडा क्षेत्र के लोग..

0
564

“प्यारी पहाड़न”रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मैंदोलिया के समर्थन में आये मूल गाँव नैनीडांडा क्षेत्र के लोग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

“प्यारी पहाड़न”रेस्टोरेंट की संचालिका प्रीति मैंदोलिया के समर्थन में उनके मूल गाँव अदालीखाल-नैनीडांडा क्षेत्र के लोग भी मजबूती से खड़े हो गये हैं, प्रीति का मूल गाँव, पौड़ी जिले की धुमाकोट तहसील के अन्तर्गत अदालीखाल के पास स्थित है,काँग्रेस के रघुवीर बिष्ट के नेतृत्व में नैनीडांडा विकास समिति के लोगों ने भी स्वरोजगार के लिये “प्यारी पहाड़न”नाम से रेस्टॉरेन्ट खोलने वाली प्रीति की भरपूर सराहना करते हुये,उनके गृह क्षेत्र नैनीडांडा के लोगों और नैनीडांडा विकास समिति के लोगों द्वारा भरपूर मदद का आश्वासन दिया है,ज्ञातव्य है कि कुछ लोगों द्वारा प्रीति द्वारा “प्यारी पहाड़न” नाम से रेस्टोरेंट खोलने पर इस नाम पर आपत्ति दर्ज करते हुये, प्रीति और उसके परिजनों का काफ़ी मानसिक उत्पीड़न किया गया था,जिनपर अब कानूनी कार्यवाही भी हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here