नया कोरोना पॉजिटिव केस न पाये जाने वाले देश के 25 जिलों में उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले का नाम..

0
268

नया कोरोना पॉजिटिव केस न पाये जाने वाले देश के 25 जिलों में उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले का नाम..

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले में पिछले दो हफ्तों में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला प्रकाश में नहीं आया है,इस तरह देश के15 राज्यों के 25 जिलो में पौड़ी गढ़वाल का नाम भी दर्ज हो गया है,जिन जिलों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये बेहतरीन कार्य किया है,ये कारनामा तब और भी बड़ा हो जाता है जब कोरोना वायरस महामारी के खौफ़ से देश-विदेश में रहने वाले दस हज़ार से ज्यादा प्रवासी जिले में अपने गाँवों को लौटे हैं और एक तरह से कोरोना संदिग्ध भी थे!पौड़ी जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर”जागो उत्तराखण्ड”को बताया कि जिले के सभी इलाको पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है,जिले के विभिन क्षेत्रो को अलग अलग जोन में बाटा गया है और उत्तराखण्ड से सटी उतरप्रदेश की सीमाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है,पौड़ी जिले में लॉकडाउन का पूरा असर देखने में आ रहा है जिसमे जनता का बड़ा सहयोग भी प्रशासन को मिल रहा है जिससे कोरोना को हराने का संकल्प जिले में कामयाब होता हुआ दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here