पौड़ी के जीआईसी उज्याडी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज 22 दिसंबर 2021 को पौड़ी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज उज्याडी में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों को याद किया गया।
विद्यालय के गणित शिक्षक धर्म सिंह एवं स्वदेश नेगी द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को गणित के विषय में जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित के विभिन्न सूत्रों आकृतियों एवं पहेलियों को गीतों और नाटकों के माध्यम से व्यक्त भी किया गया।इस मौके पर एक गणित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें पाइथागोरस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान भास्कराचार्य टीम को मिला।राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक और निशा राणा के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक अजय चौहान,धर्म सिंह ,जेपी कुकरेती, जमुना मैडम,निशा नेगी,शिवानी नयाल,सीएम नैथानी,केएस असवाल,बीएस रावत, एसके सिंह,बीएस नेगी,एसके नेगी,गोदावरी,राजन, केपी बर्दवान सरोजिनी पुरोहित एवं सरिता डोभाल मैडम उपस्थित रहे।