पौड़ी ,चौबट्टाखाल और यमकेश्वर सीट पर काँग्रेस से नवल,राजपाल और महेंद्र राणा का लड़ना तय!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद की तीन हॉट सीटों पौड़ी,चौबट्टाखाल और यमकेश्वर सीटों पर काँग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवार तय करने की पुख़्ता जानकारी “जागो उत्तराखण्ड” को प्राप्त हुयी है,जानकारी है कि हरीश रावत की कल की चौबट्टाखाल जनसभा के बाद यह तय हो गया है कि पिछले बार के उम्मीदवार राजपाल ही यँहा से चुनाव लड़ेंगे!टिकट की दौड़ में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी केशर सिंह नेगी इस कार्यक्रम में उपस्थित ही नहीं थे,प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दिल्ली दरबार में टिकट के लिये पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं,लेकिन दिल्ली दरबार ने हरीश रावत और प्रीतम सिंह द्वारा ही टिकटों को फाइनल करने की बात कह कर उन्हें वापस भेज दिया है,उधर यमकेश्वर सीट पर प्रीतम और हरीश खेमे में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की लोकप्रियता को देखते हुये टिकट देने पर सहमति बन गयी है,चर्चा है कि हरक सिंह द्वारा कोटद्वार सीट छोड़कर कंही और से लड़ने पर शैलेन्द्र रावत काँग्रेस छोड़ भाजपा से यँहा से चुनाव लड़ सकते हैं,शैलेन्द्र रावत कोटद्वार से पूर्व में भाजपा से ही यँहा से विधायक भी रह चुके हैं,सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुयी है कि इस सीट पर उनका ख़ासा जनाधार होने के कारण उन्हें काँग्रेस के कद्दावर वरिष्ठ नेता,पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री सुरेन्द सिंह नेगी के मुक़ाबिल भाजपा के उम्मीदवार के रूप में खड़ा करने पर भाजपा थिंक टैंक भी हामी भर चुका है।उधर पौड़ी आरक्षित सीट पर काँग्रेस द्वारा एक बार फिर पिछली बार के प्रत्याशी नवल किशोर पर ही दाँव खेलने की पूरी सम्भावना है,क्योंकि अपने अनुभव और सौम्य छवि के कारण वे पार्टी के आन्तरिक सर्वे में सबसे मजबूत दिखायी पड़ रहे हैं।