Ncc cadets are police cooperation:

0
149

एन०सी०सी० कैडिट कर रहे पुलिस का सहयोग: स्वप्निल धस्माना, संवाददाता पौडी, जागो उत्तराखंड,

पौड़ी: अनलाक के बाद पौड़ी शहर की बिगड़ती ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए आज एन सी सी कैडिटो के द्वारा पौड़ी शहर के विभिन्न चोराहों में पुलिस की मदद की गई। साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगो को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में बताया गया ओर उन्हें मास्क भी वितरित किए, पौड़ी एन सी सी कम्पनी के सी ओ कर्नल जे,के, घोस ने बताया की युवाओं का समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान होता है ओर वही देश का भविष्य भी होते हैं कैडिट अनुसाशन की नींव पर चलकर समाज को जागरूक करता ‌है जिसमें राहुल कुमार,दिक्षा रावत, मोहित,शीतल,शिवम पंत आदि एन सी सी कैडिटों ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here