सड़क की मरम्मत की माँग को लेकर बड़कोट के भाटिया गाँव के लोगों ने एनएच-507 पर लगाया जाम!

0
276

सड़क की मरम्मत की माँग को लेकर बड़कोट के भाटिया गाँव के लोगों ने एनएच-507 पर लगाया जाम!
सूर्यप्रकाश,जागो ब्यूरो,चिन्यालीसौड़:

उत्तरकाशी के यमुना घाटी में बड़कोट तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा भाटिया के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी वर्षों पुरानी सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कार्यदायी संस्था एंव राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 507 के बीच बैठकर सड़क मार्ग पर एक घण्टे तक सांकेतिक चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया।तय कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की मरम्मत को लेकर अपना रोष प्रकट किया,ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने मार्ग की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग को अनेक बार लिखित रूप से सूचना दी और बीडीसी बैठकों के माध्यम से विभाग को समय समय पर अवगत करवाया,लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा मार्ग मरम्मत की कार्यवाही के लिए कोई कदम नही उठाया गया, जिससे आक्रोषित ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा। भाटिया के ग्रामीणों द्वारा राजमार्ग पर किये गये चक्काजाम से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग की सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी,जहाँ वाहनों को करीब एक घण्टे तक चक्काजाम में खड़ा रहना पड़ा !इतना ही नहीं चक्काजाम में जीवनदायिनी 108 आवश्यक सेवा को भी को करीब 10 मिनट तक जाम की समस्या को झेलना पड़ा,इस बीच यात्रियों को काफी असुविधा का भी सामना भी करना पड़ा,वहीं जाम के करीब एक घण्टे बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों ने अपना एक सूत्री माँगपत्र सौंपा,साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क मार्ग की मरम्मत प्रारंभ नहीं की जाती है तो ग्रामीण पुनः धरना व सड़क मार्ग जाम करेंगे,जिसकी पूर्ण जबावदेही शासन-प्रशासन की होगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान भाटिया ,राकेश कुमार,गीता डिमरी,सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह रावत, सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here