यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के छात्रों की सुरक्षा के लिये बनाये गये नोडल अधिकारी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
रूस और यूक्रेन के बीच युध्द और तनातनी के माहौल के बीच यूक्रेन में ख़ासतौर पर मेडिकल की पढ़ाई करने गये भारतीय युवाओ को लेकर उनके परिजन बेहद चिंता में हैं,श्रीनगर से भी दो एमबीबीएस छात्र यूक्रेन के चेरनाविदसी शहर में फंसे हुए है,जँहा एमबीबीएस के छात्र खुद वहां डर के साये में जीने को मंज़बूर है,तो श्रीनगर में इनके परिजनों ने अपने बच्चो की चिंता में खाना पीना तक छोड़ दिया है, सबकी आस अब भारत सरकार पर टिकी हुई श्रीनगर के बिलकेदार की रहने वाली आकांक्षा कुमारी के पिता ने पिछले दो दिनों से खाना तक नही खाया है,उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची दो दिन से बंकर में फंसी हुई थी,बेटी ने फ़ोन पर बताया बताया कि उसके पास नकदी खत्म हो चुकी है और एटीएम भी यहां काम नही कर रहे हैं, मेडिकल सुविधा भी यहां बन्द हो चुकी है,उन्होंने बताया कि इंडियन एंबेसी उनके सम्पर्क में है पासपोर्ट के आधार पर उनसे डिटेलिंग ली जा रही है,उन्हें बताया गया कि इंडियन एंबेसी उन्हें नज़दीकी देश रोमानिया ले जाने की पहल कर रही हैं।ईश्वर प्रसाद ने बताया कि उतराखण्ड सरकार और पुलिस विभाग भी उनकी बेटी के बारे में जानकारी जुटा रही है,उन्होंने कहा बेटी की बहुत चिंता हो रही है,वंही आकांक्षा के भाई ने भी कहा बहन के बारे में सोच कर वे काफ़ी तनाव में हैं।वंही श्रीनगर के ही रहने वाले रोहित वर्मा भी चेरनाविदसी में फंसे हुए है वे भी यहां एमबीबीएस थ्री ईयर में पढ़ते हैं, यहां श्रीनगर में भी उनको लेकर उनके परिजन परेशान हैं परिजन हर समय बेटे रोहित के सम्पर्क में है,उन्हें भी अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
उधर यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में पी. रेणुका देवी,पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं प्रमोद कुमार,एसपी कानून व्यवस्था को नोडल अधिकारी बना दिया गया है।