होली के रंगों से नहीं, धुएं के गुबार से भरा है पहाड़, पिचकारी की खुशहाली से नहीं,जंगल की आग से बीमार है पहाड़..!

0
258

होली के रंगों से नहीं, धुएं के गुबार से भरा है पहाड़, पिचकारी की खुशहाली से नहीं,जंगल की आग से बीमार है पहाड़..!
जागो ब्यूरो उत्तरकाशी;

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ कपिल देव पँवार ने उत्तरकाशी जिले की जगंल की आग से धुआं तश्वीर सोशल मीडिया में साझी की है।ये तश्वीर बयां करती है कि हर साल फायर सीजन से पहले वन विभाग की तमाम तैयारियों के बाद भी जंगल में आग लगने की घटनाओं में कोई विराम नही लग रहा है।होली का त्यौहार है और अभी मार्च का महीना ही है कि फायर सीजन के शुरुआती दौर में ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में जंगल लगातार जल रहे है।आग इतनी फैल चुकी है कि वन विभाग जंगल मे फैली इस आग को बुझाने में अक्षम दिखाई दे रहा है।यहां उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निरकोट और सिरोर गाँव के बीच के जंगलों में दो-तीन दिनों से लगातार आग लगी हुई है,जो कई हेक्टेयर जंगलों को जला चुकी है।आसपास आबादी वाला क्षेत्र तो नहीं है,लेकिन जंगल की बेशकीमती वनस्पतियां,जीवजन्तु को भारी नुकसान पहुँच रहा है।ग्रामसभा जसपुर के पूर्व प्रधान गब्बर सिंह गुसाईं ने बताया कि जिला मुख्यालय के सामने माहरा का डांडा पिछले दो दिनों से धूँ-धूँ कर जल रहा है,लेकिन आग इतने बड़े भू भाग पर फैल चुकी हैं कि अब बारिश का इंतजार की किया जा सकता है।आग जिन क्षेत्रों में है वहाँ सड़क मार्ग नहीं है,ऐसे में वन विभाग भी इस इलाके से नदारद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here