हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बना देवदूत..

0
900

हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बना देवदूत..
भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो चौबट्टाखाल:

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल, चमोलीसैंण में डायलिसिस सुविधा 30 नवंबर से शुरू हो गयी है,अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का अब तक 12 से अधिक लोग लाभ उठा चुके हैं। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एचएस मिन्हास ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य मरीजों से एक बार डायलिसिस करवाने की सरकारी दर से भी कम, महज 800 रूपए चार्ज किए जाएंगे। अस्पताल के सीनियर डायलिसिस टैक्नीशियन केशव कौशल ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू होते ही नजीबाबाद और मंडल मुख्यालय पौड़ी से भी किडनी मरीज डायलिसिस के लिए पंहुच रहे हैं और आने वाले समय में ये सुविधा जनपद पौड़ी गढ़वाल की ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जनसामान्य के लिए जीवन-दायिनी सेवा बनेगी,विशेष रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के लोग इसके लिये हंस फाउंडेशन के आधार-स्तम्भ माता मंगला जी और भोले जी महाराज के सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध करवाने वाले चमोलीसैंण गाँव के समाजसेवी दिगमोहन नेगी का हृदय से आभार प्रकट कर रहे हैं,क्योंकि आप सभी के अथक परिश्रम और जनसेवा की भावना की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों को इस तरह की जीवनदायिनी सेवा का लाभ मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here