नवीन का हौसला!छोटे से पहाड़ी गाँव में लगा फुटवियर उद्योग..
अम्बेश पन्त, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हमारे पहाड़ अच्छी आबोहवा वाले और कोरोना महामारी से अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं,ऐसे में हालाँकि फ़िलहाल ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क बेहतर न भी हो,भविष्य पहाड़ में उद्योग लगाने का आ चुका है,उम्मीद जग गयी है कि अब पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आने लगेगी, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के अन्तर्गत नौगाँव तल्ला गाँव में एक नवयुवक नवीन बिष्ट द्वारा फुटवियर बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया है,जिसमें ग्राम सभा के दो बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार भी मिला हुआ है,”जागो उत्तराखण्ड” से ख़ास बातचीत में नवीन ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में पाँच साल काम करने के बाद उसे ऐसा लगा कि अपने खुद के व्यवसाय से अपनी और स्थानीय लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाया जा सकता है,इसी के चलते उन्होंने अपने छोटे से गाँव में स्थित अपने छोटे से घर में फुटवियर का लघु उद्योग स्थापित करने की हिम्मत दिखायी है,उन्होंने बताया कि फुटवियर उद्योग के लिये कच्चा माल लाने में उन्हें कुछ ट्रांसपोर्टेशन की समस्या तो होती है,लेकिन फिर भी काम अच्छा चल रहा है और भविष्य में उनकी इसको बड़ा रूप देने की योजना है।उम्मीद है नवीन का यह हौसला कई और नौजवानों और नवयुवतियों को पहाड़ में सैकड़ों और उद्योग लगाने की प्रेरणा और हिम्मत देगा।