उत्तराखण्ड में खुलेंगे यूपीएससी परीक्षा केंद्र..
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड में पिछले लंबे समय से यूपीएससी परीक्षा केंद्रों की माँग को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज पूरा कर दिया है!एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यूपीएससी ने उत्तराखण्ड को ये बड़ी सौगात दी है,जो आने वाले भविष्य में उत्तराखण्ड के युवाओं को इन परीक्षाओं में उत्तराखण्ड के केंद्रों में आसानी से परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध होगी,साथ ही उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के साधन भी विकसित होंगे,जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी ने अपनी परीक्षाओं यानी एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ और सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा और श्रीनगर में दो नए केंद्र खोलें हैं,एनडीए परीक्षा के उम्मीदवारों के पास नए केंद्रों को चुनने/बदलने का विकल्प है,यह उत्तराखण्ड के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।जहां हमारे पास तीन यूपीएससी परीक्षा केंद्र डीडीयूएन,अल्मोड़ा और श्रीनगर, गढ़वाल होंगे।हम “जागो उत्तराखण्ड” परिवार की ओर से इस माँग हेतु प्रयासरत सभी राज्यवासियों का आभार प्रकट करते हैं।