राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुँच रहे अपने गाँव घीड़ी!
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल निजी कार्यक्रम के तहत अपने पैतृक गाँव घीड़ी,पौड़ी गढ़वाल पहुंच रहें हैं!
वो आज देर शाम ऋषिकेश पहुंचने पर स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में रात्रि विश्राम करेंगे,साथ ही वे परमार्थ निकेतन में होने वाली गंगा आरती में भी शामिल होंगे,शुक्रवार सुबह वे अपने पैतृक गांव घीड़ी,पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना होंगे,आपकी जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कार्यक्रम निजी होने के कारण किसी भी अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। डोभाल के अपने गाँव आगमन पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है,ग्रामीणों का कहना है कि अजीत डोभाल कुलदेवी मन्दिर में पूजन को जरूर आते हैं,इलाके में एसएसपी पौड़ी द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है।