पौड़ी । कुलदेवी की पूजा करने पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि वह गांव में घर में बनाएंगे। शनिवार को कुलदेवी की पूजा के बाद एनएसए डोभाल अपनी पत्नी के साथ पुस्तैनी घर देखने पहुंचे थे। घर के अवशेष देखकर उन्होंने गांव में पैतृक घर बनाने की बात कही। एनएसए डोभाल ने कहा कि जल्द ही मकान का नक्शा तैयार कर लिया जाएगा। साथ ही मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा।
शनिवार को एनएसए अजीत डोभाल उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने नवरात्र के मौके पर अपनी कुलदेवी मां बालकुमारी देवी की पूजा की। पूजा के बाद वह गांव वालों से मिले और उनका हालचाल जाना। वह यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे और उनका ये निजी दौरा था। वह करीब ढाई घंटे तक गांव में रुके और ग्रामीणों से बातचीत की। एनएसए बनने के बाद अजीत डोभाल का अपने पैतृक गांव में यह तीसरा दौरा रहा। पूजा के बाद एनएसए डोभाल ने ग्रामीणों से बात करते वक्त गांव में अपना घर बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने चाय की चुस्कियों के साथ ग्रामीणों से बात की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने लिंक रोड को गांव के बीच तक पहुंचाने, स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किए जाने, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने की मांग की।