चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमन्त्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते अधिकारी..

0
365

जागो उत्तराखण्ड एक्सक्लूसिव

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमन्त्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते अधिकारी..

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

3 मई से उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा का आगाज़ होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सचिवालय में चारधाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों को चारधाम यात्रा को लेकर सभी इन्तेज़ामत चाकचौबंद करने के निर्देश दिये थे।वहीं आगामी चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। इन्हीं तैयारियों के चलते उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: +91-0135-1364 जारी किया गया है,लेकिन विडंबना कि बात तो यह है कि विभाग द्वारा जारी यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर कई बार डायल करने पर भी नहीं लग रहा है।यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में भी धड़ल्ले से दिया जा रहा है।अब सोचने वाली बात यह है कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते प्रदेश में चारधाम यात्रा लगभग ठप्प रही और अब जबकि इस बार चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है,तो उसपर भी पर्यटन विभाग के अधिकारी तीर्थ यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर घोर लापरवाही कर रहे है। हालांकि मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं,लेकिन बावजूद इसके अधिकारी अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here