शराब पीने के लिए नहीं दिया पानी तो युवक ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या!

0
352
शराब पीने के लिए नहीं दिया पानी तो युवक ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या!
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जिले के हिंडोलाखाल थाना में अंतर्गत आने वाले काफलधार नामक स्थान पर 18 जून को एक बुजुर्ग महिला,75 वर्षीय  श्रीमती भामा देवी पत्नी स्व0 कलम सिंह पंवार के चोटिल अवस्था में दिनांक 18/06/2021 उनके मकान के नीचे के खेतों में उनका शव उनके घर के पास पत्थरों से दबा हुआ मिला!शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव 2-3 दिन पुराना है। पुलिस की काफी मेहनत के बाद हत्या का खुलासा हुआ है, हत्या आरोपी मृतका के ही गाँव का 28 वर्षीय वीरेंद्र पंवार है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने बुजुर्ग महिला से शराब पीने के लिए पानी माँगा,जिसपर महिला ने पानी देने से मना कर दिया,इसी वजह से उसने महिला की हत्या कर दी।मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी हिंडोलाखाल जितेंद्र कुमार, धनोल्टी चौकी प्रभारी मयंक त्यागी व थाना कीर्तिनगर इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव की मेहनत के बाद कातिल पकड़ में आया है।उत्तराखण्ड में आये दिन शराब पीने के बाद गैरकानूनी घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।देवभूमि कही जाने वाली स्थली पाप भूमि बनती जा रही है,अभी कुछ दिन पहले ही हर की पौड़ी पर भी नशा करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था।हमारा प्रदेश अब नशे की भूमि बनने लगी है,क्या आबकारी विभाग से राजस्व प्राप्ति के लिए हम अपनी आने वाली पीढ़ी को नशे व जुर्म की गर्त में झोंक रहे हैं?इन सब सवालों पर भी गम्भीरता से विचार होना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here