एक दिवसीय राठ महोत्सव सम्मान समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न..

0
390

एक दिवसीय राठ महोत्सव सम्मान समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

राठ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था समळौंण द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष महिला दिवस के अवसर पर पाबो विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज चोलूसैंण में एक दिवसीय राठ महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राठ महोत्सव के संयोजक मातबर सिंह बर्त्वाल जी के मार्गदर्शन में ग्राम बनास की समळौंण सेना के द्वारा मां नंदा राजजात की शानदार झांसी प्रस्तुत कर दर्शकों को झकझोर कर दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं टी एच डी सी से सेवानिवृत्त उपप्रबंधक अधिकारी वित्त विजय मोहन पैन्यूली जी ने कहा कि समळौंण संस्था द्वारा किया जाने वाला कार्य अत्यंत सराहनीय है, पर्यावरण जैसी समस्या पर जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रेरणादायक है,सम्मान समारोह के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर “चीड़ हटाओ बांज लगाओ” अभियान के प्रणेता रमेश चंद्र बोडाई, रुद्रप्रयाग के शिक्षक सतेन्द्र सिंह भंडारी, वृक्षमित्र डाक्टर त्रिलोकचंद सोनी,शिक्षक दिनेश चंद्र खंकरियाल,पंडित महावीर प्रसाद नौडियाल,उत्तरकाशी के प्रकृति प्रेमी प्रताप पोखरियाल, पंडित पुरुषोत्तम गोदियाल को समळौंण सम्मान व श्रीमती सावित्री देवी मंमगाई,राज्य संयोजिका समळौंण,श्रीमती ‌सुनीता देवी भंडारी सेना नायिका ग्राम पैठाणी,श्रीमती आशा देवी सेना नायिका चौडिख व वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी श्रीमती रश्मि ध्यानी को पर्यावरण के क्षेत्र में समळौंण राठ मात्रृशक्ति सम्मान से माननीय मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय मोहन पैन्यूली व संस्था के संरक्षक भुवन नौटियाल जी के हाथों सम्मानित किए गए। इसके साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में कर्णप्रयाग नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला,सतपुली से सुन्दरसिंह चौहान,व पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दुस्तान के संवाददाता पौड़ी अनिल भट्ट व लोक संहिता दैनिक समाचार पत्र के संपादक विभु ग्रोवर को पश्चिमी नयार घाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संयोजक भुवन नौटियाल जी ने कहा कि समळौंण संस्था पर्यावरण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रही हैं,जो सराहनीय कदम है,कार्यक्रम में क्षेत्र से आई हुई महिला मंगल दलों के द्वारा पर्यावरण पर आधारित थडिया-चौंफला लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम महिला मंगल दल सैंजी,द्वितीय चौडिख व तृतीय चमलौडी को 3000,2000,1000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर संस्था ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनोज रौथाण,उपाध्यक्ष भगतसिंह गुंसाई,सचिव नरेंद्र सिंह नेगी,कोषाध्यक्ष नथीराम नौडियाल,सदस्य रामकृष्ण नौटियाल,मातबर सिंह बर्त्वाल, संस्थापक वीरेंद्र दत्त गोदियाल, महेश पोखरियाल,नरेंद्र सिंह नेगी बीपी बमोला,डॉक्टर देवकृष्ण थपलियाल आदि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र नौडियाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अंशु बडूनी ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here