किसान बिल पर किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष:विरेन्द्र बिष्ट,राज्यमंत्री,बीजेपी
स्वप्निल धस्माना,जागो ब्यूरो,पौड़ी:
एक ओर जहां पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है वहीं अब बीजेपी ने भी जगह-जगह प्रेस कर किसान बिल का समर्थन करना शुरू कर दिया है।आज पौड़ी जिला पंचायत सभागार में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी के दर्जाधारी राज्यमंत्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा की भारत सरकार द्वारा लाये जा रहे नये किसान बिल पर विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होने कहा कि किसान इन नेताओं के बहकावे पर ना आए,उन्होंने स्पष्ट किया की विपक्ष किसान को मंडी व्यवस्था, बाजार उपलब्ध ना होना ओर न्यूनतम मुल्य निर्धारण आदि बातों से भर्मित कर रही है, नये किसान बिल के लागू होने पर किसान की आमदनी बढ़ेगी और वह किसी राज्य में भी अपनी फसल को बेच सकता है। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की जब स्वामीनाथन बिल पास किया गया था,तब किसी ने उसका विरोध नहीं किया,जबकि कांग्रेस के बहकावे पर किसान “किसान बिल”का विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए “किसान सम्मान निधि” भी लागू की गई है जो छोटे ओर मध्यम किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सम्पत सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगत किशोर बड़थ्वाल, मण्डल अध्यक्ष क्रांतिकिशोर नेगी, मण्डल महामंत्री अनूप देवरानी, अशोक डुकलान,संगीता रावत, राजकुमार पोरी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।