डोईवाला: जिला योजना बैठक में 13 विभागों मे से मात्र 06 विभागों के अधिकारी पहुंचे- निंदा प्रस्ताव पास कर डीएम को भेजा..

0
4

देहरादून। जिला योजना समिति 2022-23 के लिए नगर पालिका परिषद् डोईवाला बोर्ड द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीकृत प्रस्तावों को प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध मे सुमित्रा मनवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् डोईवाला की अध्यक्षता मे जिला योजना से सम्बन्धित विभागों की एक बैठक ली गई।

बैठक का संचालन उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक मे 13 विभागों मे से मात्र 06 विभागों के अधिकारियों के उपस्थित होने पर बलविन्दर सिंह, सदस्य जिला योजना समिति देहरादून एवं समस्त उपस्थित सभासगदणों द्वारा रोष व्यक्त किया गया। अनुपस्थित विभागों के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए जिलाधिकारी , देहरादून तथा मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को पत्र प्रेषित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उधान विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए जिला योजना समिति 2022-23 को प्रेषित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में सभासद बलविन्दर सिंह, हिमांशु राणा,  राजेश भट्ट, संदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, गौरव मल्होत्रा, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, गीता खत्री, सुषमा कोठारी, सुनीता सैनी एवं विभागों से महेश प्रताप सिंह, सहायक समाजकल्याण अधिकारी, शुभाया बिष्ट एस0ए0ओ0 बाल विकास, आर0एस0 धनई निरीक्षक रेशम विभाग, विनोद असवाल, ए0ए0ई0 उत्तराखण्ड जल संस्थान, शीशपाल सिंह, सचिव गन्ना विकास विभाग, संजय बहुगुणा, सहा0 अभि0 नलकूप खण्ड देहरादून एवं इं0 रिंकू सिंह, ए0ए0ई0 नलकूप खण्ड उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here