थाना सहसपुर से लेकर थाना प्रेमनगर तक रात भर सड़क पर दौड़ते अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोडेड ट्रक,आँखे मूंदे दून पुलिस…!!

0
484

थाना सहसपुर से लेकर थाना प्रेमनगर तक रात भर सड़क पर दौड़ते अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोडेड ट्रक,आँखे मूंदे दून पुलिस…!!

जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

हिमांचल प्रदेश के पौंटा साहिब के रास्ते उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में दाखिल होने वाले खनन सामग्री के ट्रकों में ओवरलोडिंग के द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को एक ही रात में लाखों रुपये के खनन राजस्व के चूने के मामले को “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लगातार फॉलो किया जा रहा है।”जागो उत्तराखण्ड” के इस मामले के खुलासे के बाद वन विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के बाद सहस पुर से लेकर प्रेम नगर तक वन विभाग की चौकियों के वन कर्मी मुस्तैद हो गये हैं,लेकिन थाना सहसपुर से लेकर थाना प्रेमनगर तक की सभी पुलिस चौकियां अभी भी इस अवैध खनन के कारोबार पर आँखें मूंदे हुये है,इस बात की पुष्टि के लिये “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा कल रात हिमांचल सीमा से लगे थाना सहसपुर से लेकर थाना प्रेमनगर तक खनन सामग्री से ओवरलोडेड ट्रकों को फॉलो किया गया,जो बेरोकटोक सभी पुलिस चौकियों/बैरियरों से बिना चेकिंग के निकलते रहे और जब एक ट्रक संख्या UK07CD0156
जो खनन सामग्री से ओवरलोडेड था को अंततः नंदा की चौकी वन चौकी पर वन विभाग द्वारा रोका गया,तो वो वँहा से प्रेमनगर की तरफ भाग निकला,सूचित करने पर भी प्रेमनगर थाना के बैरियर ने भी उसे रोकने का प्रयास नहीं किया और वो प्रेमनगर बाजार की तरफ से जंगल की ओर भाग निकला,वन विभाग इस ट्रक पर जुर्म काटने की कार्यवाही कर रहा है,लेकिन “जागो उत्तराखण्ड” की पड़ताल में एक बार फिर पुष्टि हो गयी कि हिमांचल प्रदेश से उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून पहुंचने वाले अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोडेड ट्रकों को प्रदेश की राजधानी में दाखिल करवाने में दून पुलिस मूकदर्शक बन शामिल है!देखना होगा कि इस खुलासे के बाद खनन मंत्रालय के मुखिया मुख्यमंत्री धामी क्या एक्शन लेते हैं,क्योंकि हर रात को खनन राजस्व की लाखों की चोरी महीने भर में करोङो तक पहुँच जाती है,ऐसे में प्रदेश की माली हालत बेहतर हो तो कैसे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here