“आप” के पहाड़ी ने पौड़ी विधायक कोली से पूछा कोरोना राहत के एक करोड़ का क्या किया??
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सेक्टर प्रभारी मनोहर लाल “पहाड़ी” ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली से कड़े शब्दों में पूछा है कि,उन्होंने मुख्यमन्त्री तीरथ सिंह की घोषणा कि “विधायक अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना राहत में खर्च कर अपनी विधानसभा की जनता को मदद पहुंचाये” के सम्बन्ध में उन्होंने अब तक क्या किया है??पहाड़ी ने आरोप लगाया कि पहाड़ो में गाँव के गाँव के बीमार हैं,लेकिन सरकार,विधायक या सरकार का कोई प्रतिनिधि जनता की सुध लेने को तैयार नहीं है,उन्होंने बताया कि वे ख़ुद भी गाँव में रहते हैं और पिछले दिनों बीमार रहने पर उन्होंने महसूस किया है कि गाँव में बीमार व्यक्ति को न दवायें मिल रही है और न किसी अन्य तरह की कोई मदद,लेकिन वे स्वयं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर से इस मुसीबत की घड़ी में जनता की मदद को जारी रखेंगे!