पौड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेहरबान सिंह भण्डारी ने दिया “जागो उत्तराखण्ड जनक्रांति मोर्चा” समर्थित प्रत्याशी गणेश चन्द्रा को समर्थन..!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट :
पौड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेहरबान सिंह भण्डारी ने “जागो उत्तराखण्ड जनक्रांति मोर्चा” समर्थित प्रत्याशी गणेश चन्द्रा को 2022 विधानसभा चुनाव के लिये पौड़ी विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में अपना समर्थन दे दिया है,भण्डारी ने बताया कि गणेश चन्द्रा,काँग्रेस और भाजपा सरकारों द्वारा लगातार उपेक्षित पौड़ी विधानसभा का अपनी योग्यता के दम पर प्रतिनिधित्व करने हेतु सर्वथा योग्य हैं।उन्होंने बताया कि वे अपनी बार के अधिवक्ताओं से चर्चा कर उन्हें अधिवक्ताओं का समर्थन दिलवाने हेतु पूरा प्रयास करेंगे।