ब्रेकिंग न्यूज
पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में भूस्खलन से लगे जाम से निकलने की जल्दी में आपस में भिड़े लोग..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज सुबह से बैंगवाड़ी के पास भूस्खलन से बंद हो गया,जबकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है, इसके बावजूद मलबा हटाने को एक ही जेसीबी पहुँचा है वो भी एक घण्टे बाद..
जिससे पौड़ी श्रीनगर के बीच नौकरी के लिये अप-डाउन करने वाले,चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले, दर्जनों बारातियों के अलावा, कोटद्वार और अन्य इलाकों को जाने वाले लोग सैकड़ों की संख्या में जाम में फंस गये, हालात ऐसे हुये कि जाम से जल्दी बाहर निकलने की जल्दी में कई लोग आपस में भी भिड़ गये
पुलिस -प्रशासन के मौके पर न होने की वजह से भीड़ को काबू करना भी मुश्किल हो गया, सुबह से लगा जाम दोपहर बाद खुल सका ,जिससे लोगों में राष्ट्रीय राजमार्ग और पौड़ी प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है।