“राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखण्ड” की पौड़ी इकाई का हुआ गठन..

0
596

“राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखण्ड” की पौड़ी इकाई का हुआ गठन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

बुधवार 28 जुलाई 2021 को पौड़ी में “राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखण्ड” की पौड़ी जिले की जिला इकाई का गठन हो गया,जिसमें योगम्बर पोली को अध्यक्ष,अम्बेश पंत व अंजली डुडेजा को उपाध्यक्ष,डॉ ऋतु सिंह को जिला महासचिव,श्रीयुत श्रीकांत को संयुक्त सचिव,मयंक सुंदरियाल को संगठन सचिव ,वीरप्रताप को कोषाध्यक्ष तथा आशुतोष नेगी व भारत सिंह को संरक्षक बनाया गया।आपको बता दें राष्ट्रीय कवि संगम देश का एक ऐसा प्रतिष्ठित संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के नवोदित कवियों-कवयित्रियों,गीतकारों,ग़ज़लकारों की काव्य-प्रतिभा को निखार कर उन्हें मुख्य धारा के कवियों में शामिल करना है,जिसमें नए रचनाकार अपनी रचनाएं सुनाते हैं और देश के बड़े कवि और शायर उनकी रचनाओं को सुनकर उनका मार्गदर्शन करते हैं।”राष्ट्रीय कवि संगम” हिन्दी साहित्य को आगे बढ़ाने के साथ-साथ, सम्पूर्ण राष्ट्र में रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र जागरण और राष्ट्रधर्म को भी बढ़ावा देने पर बल देता है।ऐसा ही एक आयोजन जिले की नवगठित कार्यकारिणी द्वारा दिनाँक 29 अगस्त 2021 को पौड़ी शहर में आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए प्रतिभागियों के निःशुल्क आवेदन लिए जा रहे है,विदित हो कि पौड़ी की कवयित्री डॉ.ऋतु सिंह जो कि आज राष्ट्र स्तर पर स्थापित युवा कवयित्री के रूप में पहचान बना चुकी है और प्रसिद्ध गीतकार एवं गायिका हैं,भी राष्ट्रीय कवि संगम के मंचों से ही आगे बढ़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here