पौड़ी की बेटी के पति की ससुर और छोटे बेटे द्वारा मुजफ्फरनगर में हत्या ..

0
1353

                    जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग

पौड़ी की बेटी के पति की ससुर और छोटे बेटे द्वारा मुजफ्फरनगर में हत्या ..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के स्टेशन में जूते की दुकान लगाकर अपने बच्चों का भरण-पोषण करने वाले वीर सिंह जाटव की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की तहसील-जानसठ,थाना- मीरापुर के अन्तर्गत गाँव रसूलपुर गढ़ी में ब्याही गयी बेटी निशा के पति दीपक की आज उसके ससुर मदन पाल और छोटे बेटे रोहित द्वारा पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी!पौड़ी से जब तक वीर सिंह मौके पर पहुंचे,तब तक आरोपियों ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिये दीपक का आनन-फानन में अन्तिम संस्कार भी कर दिया।वीर सिंह की बेटी निशा का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उससे,मायके पौड़ी से खेती/कारोबार के लिये लिये पैसा मँगाकर उसका और उसके पति उत्पीड़न करते थे और माँग पूरी न होने पर मारपीट करते थे,इसी बात को लेकर ससुर मदन पाल और छोटे बेटे रोहित ने कल 18 मई शाम को दीपक से मारपीट की और फ़िर आज सुबह दोबारा दीपक की बेरहमी से पीटा, जिससे वो बेहोश हो गया,जिसके बाद उसे पास के किसी डॉक्टर के पास ले जाया गया,दीपक की गंभीर चोटें देखते हुये डॉक्टर ने उसे मेरठ के बड़े अस्पताल के लिये रेफर कर दिया,लेकिन आरोपी उसे घर वापस ले आये,जंहापर उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया,वीर सिंह ने हत्या की तहरीर थाना मीरापुर में दे दी है,जिसपर अभी तक कोई भी कार्यवाही न होने पर “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्रभान सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव से भी सम्पर्क साधकर आरोपियों को दंडित करने हेतु एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।पौड़ी की बेटी निशा की ढाई साल की एक बेटी तन्नू भी है जिन्हें पौड़ी से ही उत्तर प्रदेश के सीएम बने योगी के राज में इंसाफ़ की दरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here