महामारी: चीन में कोरोना का हाहाकार,क्या फिर मचेगी तबाही,वैज्ञानिकों का क्या है अनुमान?..…

0
513
चीन में कोरोना का हाहाकार,क्या फिर मचेगी तबाही,वैज्ञानिकों का क्या है अनुमान?.
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद विश्व के तमाम देशों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। चीन में मंगवलार को कोरोना के 5000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही दुनिया में महामारी की नई लहर आ सकती है।कोविड-19 महामारी की नई लहर को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लेने को प्रोत्साहित करते रहें। साथ ही, लोगों को फेस मास्क पहनते रहने, सार्वजनिक स्थलों या भीड़-भाड़ में एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बरतने और साफ-सफाई पर ध्यान दें।वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक कोरोना का कोई नया घातक वेरिएंट नहीं आता है तब तक किसी बड़ी लहर की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि चीन में फ़ैल रहे कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 5000 से अधिक स्थानीय रूप से प्रसारित कोविड के नए मामले दर्ज किए थे। कोरोना के बढ़ते शंघाई में स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है इसके साथ ही कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here